नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर याद किया। चौधरी चरण सिंह की जयंती देशभर में किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “किसानों के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।”
उल्लेखनीय है कि किसान नेता और पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। वह 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
