नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आएंगे।
मंत्रालय के अनुसार रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर की समानता साझा करते हैं। इस वर्ष हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि थे। राष्ट्रपति मैक्रों ने 8-9 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया।
साभार -हिस