श्रीनगर। इस साल क्रिसमस और नए साल के मौके पर श्रीनगर की सर्दियां शानदार होंगी। नए साल की पूर्व संध्या के लिए गुलमर्ग और पहलगाम के होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। मौजूदा सर्दियों में स्थानीय आबादी के लिए सम्मानजनक आजीविका मुहैया कराने के लिए ऑफबीट गंतव्यों को भी बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं।
पर्यटन और संस्कृति सचिव जम्मू-कश्मीर सैयद आबिद रशीद शाह ने गुरुवार को श्रीनगर में एसपीएस संग्रहालय में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गुलमर्ग और पहलगाम के होटल और रिसार्ट क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या के लिए पहले से ही बुक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से हम जम्मू-कश्मीर में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों का आगमन देख रहे हैं, यह सर्दी एक बड़ी सफलता होगी।
सचिव पर्यटन ने कहा कि कई गंतव्य पहले ही बुक हो चुके हैं, जो जम्मू और कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के हितधारकों ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यहां गर्मजोशी भरा आतिथ्य और अनुकूल माहौल मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रशासन ने स्थानीय आबादी की आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑफबीट गंतव्यों को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया गया है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पारंपरिक स्थलों के अलावा प्रशासन सोनमर्ग, भद्रवाह, सनासर जैसे स्थानों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
साभार -हिस