नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार और देश के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में कुवैत जाएंगे। शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्री पुरी नए अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत संवेदना पत्र सौंपेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत शोक की इस घड़ी में कुवैत के नेतृत्व और लोगों के साथ एकजुट है। शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन से कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है। दिवंगत अमीर के नेतृत्व में भारत और कुवैत ने घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे। वह दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते रहे। कुवैत में बड़ा भारतीय प्रवासी समुदाय उनको याद करेगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की थी। दिवंगत नेता के सम्मान में आज देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
