नई दिल्ली। ओमान के सुल्तान के लिए निर्धारित गार्ड ऑफ ऑनर के कारण शनिवार (16 दिसंबर) को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर ओमान सल्तनत के राज्य प्रमुख सुल्तान हैथम बिन तारिक 16 दिसंबर को राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे। उनके साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
16 दिसंबर को सुल्तान हैथम बिन तारिक का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वह प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके सम्मान में दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		