नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में उर्वरक उत्पादन में वृद्धि हुई है और किसानों को रियायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी नैनो यूरिया के नौ संयंत्र देशभर में काम कर रहे हैं। सरकार वर्ष 2025 तक 13 और संयंत्र शुरू करेगी। इन संयंत्रों के माध्यम से नैनो यूरिया के उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के पहले देश हैं, जिसने सबसे पहले नैनो यूरिया बनाया है। नैनो यूरिया की 500 एमएल की एक बोतल यूरिया के एक बैग को रिप्लेस कर रही है। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों कम हुई है।
मनसुख ने कहा कि उर्वरक क्षेत्र में हम मजबूत हुए हैं लेकिन अभी हमें लगभग 200 लाख टन यूरिया का आयात करना पड़ता है। इसके लिए समय-समय पर निविदा मंगाई जाती है और पारदर्शी तरीके से हम यूरिया की खरीद करते हैं।
साभार – हिस