नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाले राष्ट्रपति के आदेश की वैधता को बरकरार रखने पर सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जानते हैं कि अनुच्छेद 370 को एक अस्थायी उपबंध के रूप में भारतीय संविधान में जोड़ा गया था लेकिन जिस तरह से भाजपा सरकार ने इसे हटाया वह ठीक नहीं था। अनुच्छेद 370 हटाते समय राज्य के किसी भी नेता से राय नहीं ली गई। जम्मू-कश्मीर की जनता को भी भरोसे में नहीं लिया गया था।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों को अफसोस है। अनुच्छेद 370 को गलत तरीके से हटाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। नेशन
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
