नई दिल्ली। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) स्कीम वर्कर की मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को प्रदर्शन करेगा। इसमें देशभर के स्कीम वर्कर भाग लेंगे। स्कीम वर्कर में आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे-मील, एनएचएम कर्मी एवं अन्य आते हैं।
बीएमएस के राष्ट्रीय उप महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि स्कीम वर्कर की मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर पूर्वाह्न 11 बजे से प्रदर्शन किया जाएगा। पांडेय ने बताया कि स्कीम वर्कर को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, वेतनमान लागू करने और सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें देशभर से स्कीम वर्कर जंतर-मंतर पर जुटेंगे। प्रदर्शन के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय को सभी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		