नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हेट स्पीच देने वालों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए। साथ ही संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी हेट स्पीच देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता तिवारी गुरुवार को सदन में शून्यकाल के दौरान ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मामले’ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हेट स्पीच एक बड़ा खतरा है। इस मुद्दे को राजनीति से परे देखने की जरूरत है। तिवारी ने आसान के माध्यम से सुझाव दिया कि जो भी हेट स्पीच के दोषी हैं, उन्हें चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित कर देना चाहिए।
तिवारी ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 25 के अनुसार सभी को अपने धर्म, आस्था का पालन करने का अधिकार है, लेकिन कानून की अस्पष्टता के कारण इसका दुरुपयोग हो रहा है। पूर्व नियोजित ढंग से अगर किसी के धर्म व आस्था को ठेस पहुंचाई जाए तो आईपीसी की धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। आज देश में इन मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे समाज में तनाव, दंगे जैसी स्थित बनती है।
साभार -हिस