श्रीनगर। अक्टूबर माह में श्रीनगर में एक आतंकी हमले में घायल जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर का गुरुवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। पुलिस के अनुसार मसरूर अहमद वानी को 29 अक्टूबर को श्रीनगर के डाउनटाउन ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने नजदीक से तब गोली मार दी गई थी, जब वह क्रिकेट खेल रहे थे। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस ले जाया गया। बाद में गंभीर वानी को बुधवार दोपहर एयर एम्बुलेंस से पारस अस्पताल श्रीनगर से नई दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
