नई दिल्ली। कांग्रेस को तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में मिल रही करारी हार के लिए कुछ लोग इसे सनातन का श्राप बता रहे हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को एक्स पर लिखा कि सनातन के श्राप ने पार्टी को डुबो दिया।
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस हार का श्रेय पार्टी के सहयोगी दल के नेता उदयनिधि स्टालिन को जाता है। उन्होंने सनातन को अपमानित किया था। उसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। वेंकटेश प्रसाद ने भाजपा की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
