केदारनाथ धाम। पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की धर्मपत्नी रिनकी भुइंया सरमा और अन्य पारिवारिक जनों ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
ये सभी लोग मंगलवार दोपहर को बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अतिथियों का स्वागत किया। बाबा केदारनाथ मंदिर दर्शनों के पश्चात उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया।
असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और परिजन आज केदारनाथ धाम में प्रवास करेंगे और बुधवार को कपाट बंद के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
वे लोग कल प्रात:कपाट बंद होने और पंचमुखी डोली प्रस्थान के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी पुजारी शिवलिंग और तीर्थपुरोहित समाज के सदस्य मौजूद रहे।
साभार – हिस