Home / National / नगांव में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
नगांव नगांव में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल accident copy

नगांव में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

  • मैक्सिमो वाहन और एक ई-रिक्शा के बीच टक्कर

नगांव (असम)। दिवाली एवं कालीपूजा के त्योहार के बीच बीती रात नगांव जिले के रूपीहाट के लाउखोवा में एक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा उस समय हुआ जब एक मैक्सिमो वाहन उसी दिशा में जा रहे एक ई-रिक्शा (टॉमटॉम वाहन) के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दयाल मंडल की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

इस खबर को भी पढ़ेंः-विश्वकप सेमीफाइनल को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा

इस बीच, घायल मेघलाल मंडल को इलाज के लिए तेजपुर टाइम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे के बाद मैक्सिमो वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिस इलाके में छोटे-मोटे हादसे हुए हैं, वहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। आमबगान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू की है।

Share this news

About admin

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …