लोहरदगा: सेट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित जॉब ओरिएंटेड एजुकेशनल प्रोग्राम का उद्घाटन मंजूरमति हाई स्कूल, महादेव आश्रम के प्रांगण में गुरुवार को सिल्ली विधायक सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।
सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने सेट फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की फाउंडेशन स्किल को हर एक स्कूल में जरूरी करने का जोर दे रही है जो बेहद सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा झारखंड में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर झारखण्ड सरकार को जोर देना चाहिए।
मौके पर उपस्थित सेट फाउंडेशन के निदेशक रोहित प्रकाश प्रीत ने कहा कि यह कार्यक्रम सिएसआर के तहत कराई जा रही है, जिसमें बच्चों को वीडियो एडिटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग और कंप्यूटर के कई सारे कोर्सेज की तैयारी कराई जाएगी। जिससे कि वह आगे चलकर रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार के लिए वैसे युवा जो स्किल ओरिएंटेड ट्रेंनिंग लेना चाहते हैं उनको नि: शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-पत्रकारों को समाज की भलाई के लिए लिखना चाहिए – डा मिनती बेहरा
कार्यक्रम में क्रमशः राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रांची के कोडिंग एंड रोबोटिक्स कंपनी, एडु जार प्राइवेट लिमिटेड, जो की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को स्कूल के साथ जुड़कर संचालित कर रही है, बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सेट फॉउंडेशन के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि सुदेश महतो के हाथों सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत, प्रवक्ता देवशरण भगत, स्कूल संस्थापक मदन मोहन पांडेय, प्रधानाध्यापिका मनोग्य पांडेय, सेट फाउंडेशन के निदेशक अभिजीत वर्मा, शशि भूषण और रोहित प्रकाश उपस्थित थे।