नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए देश के लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान किया। गुरुवार को जे पी नड्डा ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए स्वयं स्थानीय उत्पाद खरीदे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए ही उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का ऐलान किया।
नड्डा ने कहा कि समाज में स्थानीय उत्पादों की खरीदारी को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली और छठ के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदने का भी अनुरोध किया। बिलासपुर स्थित बेकार लकड़ी से उत्पाद तैयार करने वाले रवि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर बेहद उपयोगी और टिकाऊ उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें प्रेरित करने के लिए उनके उत्पाद को खरीदा जाना चाहिए, ताकि देश के कोने कोने के कारीगरों को बढ़ावा दिया जा सके।
साभार -हिस