-
नौ को जेल अधीक्षक से होगी पूछताछ
रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर नसीम खान से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने प्रेम प्रकाश से जेलर के सांठगांठ के मामले में पूछताछ की। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद जमीन घोटाला के आरोपितों की ओर से ईडी के अफसरों को धमकी देने, उन्हें झूठे केस में फंसाने और साक्ष्य नष्ट करने के मामले में ईडी ने जेलर से पूछताछ की।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बांग्लादेश में वेतन वृद्धि की मांग कर रही प्रदर्शनकारी महिला की मौत
ईडी ने पूछा कि किसके कहने पर आप जमीन घोटाला मामले के आरोपित प्रेम प्रकाश का सहयोग कर रहे हैं। हालांकि जेलर नसीम खान की बातों का खुलासा ईडी की ओर से नहीं किया गया। इससे पूर्व भी ईडी ने जेलर से पूछताछ की थी। उस दौरान भी प्रेम प्रकाश और छवि रंजन से मुलाकात कराने को लेकर पूछताछ की गयी थी।
वहीं दूसरी ओर ईडी के समक्ष नौ नवम्बर को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर हाजिर होंगे। ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी ने गत सोमवार को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क मो दानिश को समन भेजा था। मामले में मो दानिश और जेलर से पूछताछ हो चुकी है।