Home / National / पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया : अमित शाह

पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया : अमित शाह

  • शाह का तंज, हे छठी मैया बिहार को ‘पलटू राम’ से मुक्त करें

पटना (बिहार), केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पलटू राम (नीतीश कुमार) ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया। मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया, इस पलटू राम ने जनादेश का अपमान किया। उन्होंने कहा कि आज की यह रैली नहीं रैला है। छठी मैया बिहार को ‘पलटू राम’ से मुक्त करें।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार शर्म करो। जिस लालू की खिलाफत कर राजनीति की और जीत दर्ज की आज उसी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं। एक को प्रधानमंत्री तो दूसरे को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश कुमार आगे-आगे देखिए लालू यादव आपके साथ क्या करते हैं। अब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं बिहार की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं। छठ मैया से प्रार्थना करता हूं आने वाले समय में बिहार अपराध और पलटू राम से मुक्त हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नौ साल में आतंकवाद से निपटने का काम किया है। कश्मीर हमारा है या नहीं। धारा 370 हटानी चाहिए या नहीं। मोदी के नेतृत्व में चंद्रमा पर तिरंगा फहराने का काम किया।
शाह ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया। मैं बिहार की सभी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने 2014 में जीत दिलाई, 2019 में 39 सीट दिलाई। अबकी बार 2024 में आप बची हुई एक सीट का कसर भी पूरा कर दीजिए। इस बार 40 की 40 सीट हमें दे दीजिए।

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को आगे आने का रास्ता दिया है। लालू यादव इंडिया अलायंस का मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा करेंगे? क्या वे अति पिछड़ा को मौका देंगे। इन लोगों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। पूरा बिहार गैंगस्टर का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कल ऐलान किया कि पांच साल तक गरीबों को और सहयोग दिया जायेगा। 26 हजार गरीबों को घर दिया।
शाह ने कहा कि मुजफ्फरपुर वालों अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। ये लालू नीतीश और कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे। मोदी ने भूमि पूजन किया और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। मुजफ्फरपुर वालों आप भी शामिल होइए। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को नौ साल में छह लाख करोड़ रुपये विकास के लिए दिए। बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है।
साभार -हिस

Share this news

About admin

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *