पटना,बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्री फुलवरिया गांव में रविवार को तालाब में डूबने से दो लड़कों और एक लड़की की मौत हो गई। तीनों मनी के पास स्थित पोखर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान तालाब के गहरे पानी में चले गए।
मृतकों में बर्री फुलवरिया गांव की रहने वाली सोनी कुमारी, सोनिया कुमारी और आदित्य कुमार है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साभार -हिस