नई दिल्ली, यूनेस्को ने 55 क्रिएटिव शहरों की सूची जारी की है, जिसमें भारत के दो शहरों को जगह मिली है। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर और केरल के कोझिकोड को यूनेस्को ने अपनी सूची में स्थान दिया है। ग्वालियर (तानसेन की नगरी) को संगीत और कोझिकोड को साहित्य के लिए चुना गया है।
ग्वालियर के बेहट में संगीत सम्राट तानसेन का जन्म हुआ था। संगीत घरानों के लिए भी ग्वालियर की प्रसिद्धि है।
बुधवार को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट करके कहा कि यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी नेटवर्क की नवीनतम सूची में केरल के कोझिकोड को यूनेस्को द्वारा ‘साहित्य के शहर’ और ग्वालियर को ‘संगीत के शहर’ के रूप में नामित किया गया है। इन शहरों को संस्कृति और रचनात्मकता के प्रति लोगों की मजबूत प्रतिबद्धता को मान्यता मिली है।
उन्होंने मध्य प्रदेश और केरल के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत के लिए गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि से शहर की संस्कृति और कला को वैश्विक मंच पर पहचान मिलने के साथ पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		