जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर की सभी आठ बॉर्डर आउटपोस्ट पर गुरुवार देररात जमकर गोलीबारी हुई है। पाकिस्तान ने यहां रिहायशी इलाके में गोले दागे। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई पोस्ट तबाह हो गईं। लगभग पांच-सात रेंजरों के भी मारे जाने की सूचना है।
इस गोलीबारी में बिक्रम पोस्ट पर तैनात कर्नाटक के जवान बसपाराज के पैर और हाथों में शेल के स्पिलिंटर लगे हैं। जब्बोवाल पोस्ट पर जवान के पैर में गोली लगी है। दोनों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार नागरिक भी घायल हुए है। उनका उपचार भी अस्पताल में जारी है।
रिहायशी क्षेत्रों अरनिया, सुचेतगढ़, सई, जब्बोवाल व त्रेवा में पाकिस्तान के 25 से ज्यादा मोर्टार शेल गिरे हैं। भारी गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया है। बीएसएफ ने बॉर्डर क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है। साथ ही अरनिया सहित सीमा क्षेत्र में हाईअलर्ट कर दिया है। पुलिस ने सीमा की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करके वाहनों की तलाशी शुरू की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
