जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय दलों के साथ क्षेत्रीय पार्टियों को विधानसभा चुनाव में आवंटित किए जाने वाले सिम्बल को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसमें छह राष्ट्रीय दलों को उन्हें आवंटित पहचान चिह्न यथावत रखे गए हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव जयदेव लाहिड़ी ने 2 अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर राष्ट्रीय दलों के लिए आरक्षित और क्षेत्रीय पार्टियों को आवंटित किए जाने वाले पहचान चिह्न जारी किए हैं।
अधिसूचना के अनुसार आम आदमी पार्टी के लिए झाडू, बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए हाथी, भाजपा के लिए कमल का फूल, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के लिए हैमर, कांग्रेस पार्टी के लिए हाथ और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए किताब का चिह्न आरक्षित किया है। ये पहचान चिह्न पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को दिए जा सकेंगे। जबकि, क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को 193 मुक्त प्रतीक चिह्नों में से कोई भी पहचान चिह्न आवंटित किया जा सकेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
