रांची। एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष , रांची में अपनी सीएसआर पहल के तहत झारखंड पुलिस, रांची को 50 बॉडी बॉडी-वॉर्न कैमरे प्रदान किए हैं।
इस अवसर पर, श्री अनिमेष जैन, सीजीएम (प्रभारी), एनटीपीसी सीएमएचक्यू और सीईओ, एनएमएल ने श्री कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक (आईपीएस), यातायात पुलिस, रांची को श्री श्रीनिवास के मूर्ति, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की गरिमामय उपस्थिति में बॉडी-वॉर्न कैमरा सौंपा। ।
एनटीपीसी से बॉडी-वॉर्न कैमरे प्राप्त करने के बाद, एसपी (यातायात पुलिस), श्री कुमार ने उन्हें इस अवसर पर उपस्थित यातायात कर्मियों को सौंप दिया, कैमरा उपलब्ध कराने में एनटीपीसी के प्रयासों की सराहना किया और कहा “बेहतर पारदर्शिता के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप, यातायात प्रबंधन को बेहतर ढंग से नियमित किया जाएगा”। उन्होंने कहा कि यातायात कर्मियों द्वारा बॉडी कैमरों के उपयोग से सार्वजनिक बातचीत और शिकायतों को साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड करने में मदद मिलेगी जो विवादों को सुलझाने में मदद कर सकती है।
एनटीपीसी सीएमएचक्यू के सीजीएम (प्रभारी) श्री जैन ने कहा कि एनटीपीसी की झारखंड राज्य में कोयला खनन परियोजनाएं हैं और उन्होंने समाज के कल्याण के लिए अपनी विभिन्न सीएसआर पहलों के तहत एनटीपीसी और एनएमएल से समर्थन दोहराया।