भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी की गई इस सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
जारी सूची के अनुसार, जयस ने खंडवा जिले की मांधाता सीट से राहुल चंदेलकर, बुरहानपुर जिले की नेपानगर सीट से नंदकिशोर डोंडी, हरदा जिले की टिमरनी सीट से रमेश मस्कोले, हरदा से राजेश कर्मा, राजपुर से सुनील सोलंकी, देवास जिले की बागली सीट से सूरज डावर, गुना जिले की राघौगढ़ सीट से मर्दन सिंह भील, धार जिले के धरमपुरी से भानु गिरवाल और खरगोन जिले के बड़वाह से लखन आर्वे को उम्मीदवार बनाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
