-
गजब का बना है यह इतिहास
-
जनकल्याण के लिए लड़ रहे राम और अब मोदी
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर.
क्या अजीब सा इत्तेफाक है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को सुनने के लिए भगवान श्री राम का युद्ध भी स्थगित हो गया. भगवान श्री राम का युद्ध जनकल्याण के लिए है और मोदी का संबोधन भी जनकल्याण के लिए है. जी हां. आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह बात है सौ फीसदी सच. आज कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे देश को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान डीडी नेशनल चैनल पर रामायण का प्रसारण चल रहा था. आज के एपीसोड में श्रीराम और उनकी सेना लंका नरेश रावण के खिलाफ जनकल्याण को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे.
प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन को लेकर इसका प्रसारण रोकना पड़ा. मोदी भी जनकल्याण के लिए आज संबोधित कर रहे थे. मोदी कोरोना महामारी के प्रकोप से जनता को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा जोरों पर होने लगी है. लोगों का कहना है कि क्या ऐसा करना उचित था. तो कुछ का कहना है कि जनकल्याण के कार्य के लिए कोई भी समय उपयुक्त होता है. भगवान श्री राम भी जनकल्याण के लिए रावण का बध करने रणक्षेत्र में हैं,
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जंग लड़ रहे हैं. यह वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. कई देशों में इस वायरस से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि हजारों की संख्या में जानें चली गयी हैं. मोदी देश में लोगों को इस तबायी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मोदी ने आज देश के नाम संबोधन के दौरान लाकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की. लाकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.