रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा ने चुनावी प्रचार और रणनीति को अंजाम देने बिहार और झारखंड के 90 नेता पहुंचे हैं। इनमें पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,वर्तमान के सासंद, विधायक और विधान परिषद् के सदस्य शामिल हैं । इन सभी को एक-एक विधानसभा सीट पर ड्यूटी लगाई गई है।
सोमवार को भूपेश सरकार की कमजोरी और रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल के बारे में बताने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।बैठक को प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने संबोधित किया। सबको उनके कार्यक्षेत्र वाले विधानसभा क्षेत्र की संक्षिप्त जानकारी दी गई, और भूपेश बघेल सरकार की नाकामयाबियों के बारे में बताया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भुवनेश्वर से सांसद पूर्व आईएएस अपराजिता सारंगी, प्रदेश गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जनजातीय विभाग के राज्यमंत्री विशेश्वर टुडु भी पहुंचे हैं । इन्हें तीन-तीन, चार-चार विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
