पटना/मुजफ्फरपुर, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के सुजावलपुर के पास बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजावलपुर चौक के पास एनएच-28 की है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 पर सुजावलपुर चौक के पास जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। उग्र लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई। मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस किसी तरह उग्र लोगों को शांत कराने की कोशिश में है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
