Home / National / हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, 28 घायल
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, 28 घायल

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ महोबा मार्ग पर ग्राम गिरवर के पास बुधवार को श्रद्धालुओं से भरा वाहन असंतुलित होकर पलट गया। वाहन में सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें गंभीर रूप से घायल छह लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक मझगवां थाना के ग्राम टोलारावत के कम से कम 30 लोग गांव के एक लोडर में बैठकर मध्य प्रदेश के चिरवारी गांव में पथरिया माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ गया। इससे वाहन सड़क डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया।

वाहन में सवार टोलारावत गांव के रमेश पुत्र मुकुंदा, मुन्ना पुत्र जमुना, राजवती पत्नी मुन्ना, अंजली पुत्री मुन्ना, किरण पत्नी पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पुत्र सुखराम, रौनक पुत्र पुष्पेंद्र, अमर पुत्र रामप्रकाश, कुंअरलाल पुत्र छोटा, कस्तूरी पत्नी हरदयाल, तुलसा पत्नी स्वामी दीन, प्रेमरानी पत्नी गढ़वा, अनीता पत्नी अमर, प्रेमवती पत्नी रमैया, नारायण दास पुत्र रमैया, राजेंद्र कुमार पुत्र पंचा, संपतरानी पत्नी धर्मपाल, राजकुमार पुत्र कालीचरण, चेतराम पुत्र भुजबल, सुखनंदन पुत्र बटुआ, प्रेम पुत्र ईश्वरदास, उमा पत्नी भानसिंह, हरदयाल, रामचरन पुत्र जगन्नाथ व प्रेमनारायण पुत्र धूराम सहित चालक बृषभान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें छह घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया।
हादसे की सूचना पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, मझगवां थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और उन्हें चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल राष्ट्रीय अभियान “#अब कोई बहाना नहीं” का शुभारंभ करेंगी

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल 25 नवंबर को रंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *