भद्रवाह, सुरक्षा बलों ने जम्मू संभाग के भद्रवाह में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप भद्रवाह ने 4 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ सियोज मैदान में देव चंद की ग्वारी से आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी ने कहा कि विशाल सियोज घास के मैदान में मंगलवार सुबह शुरू हुआ संयुक्त अभियान अभी तक बंद नहीं किया गया है, क्योंकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। ठिकाने से 3 स्वचालित चीनी पिस्तौल, 9 मैगजीन और 79 लाइव राउंड की बरामदगी हुई है।
साभार -हिस