रांची। राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने राजस्थान मित्र मंडल पूजा समिति का निरीक्षण किया । इस दौरान समस्याओं को जाना और संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ भी की गई। डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट है, और हर छोटी बड़ी शिकायत पर पुलिस फौरन एक्शन ले रही है। साथ ही उन्होंने पूजा पंडाल के सदस्यों से अपील कि है कि संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। साथ ही सभी पूजा पंडाल समितियां से सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा गया है।