मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने वीडियो कॉल करके भी उसे परेशान किया हैं। एसएसपी के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मझोला क्षेत्र निवासी युवती ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा दिए को शिकायती पत्र आरोप लगाते हुए कहा था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज आए। इसके बाद उसमें से एक नंबर से आरोपित ने वीडियो कॉल करके भी पीड़िता को परेशान किया। एसएसपी के आदेश पर आज थाना मझोला पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Follow @@IndoAsianTimes
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
