नई दिल्ली, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है। वहां राहत और बचाव कार्य में ढिलाई बरती गई गई है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा से लोग परेशान हैं लेकिन शायद उनकी आवाज मोदी सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है।
गोगोई ने कहा कि सिक्किम में प्राकृतिक आपदा से करीब 25000 लोग प्रभावित हैं। करीब 7600 लोग बेघर हो चुके हैं। 80 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 3000 पर्यटक फंसे हुए हैं। सिक्किम में करीब 28 राहत शिविरों में 6800 लोग रह रहे हैं। एनएच-10 क्षतिग्रस्त हो चुका है और सेना के 8 जवानों के शव भी मिले हैं। वहां सबका एक ही सवाल है कि आखिर मोदी सरकार सिक्किम की जमीन पर सक्रिय क्यों नहीं है?
गोगोई ने कहा कि आज सिक्किम के लोग पूछ रहे हैं कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को प्रभावित इलाकों में पहुंचने में देरी क्यों हो रही है? उत्तर सिक्किम में 14 पुल टूट चुके हैं, वहां के लोग आज अंधकार में जीने को मजबूर हैं। उत्तर सिक्किम सीमा के उस पार चीन बैठा है, जो हर दिन जमीन हथियाने में लगा रहता है। इसके बावजूद मोदी सरकार तत्पर नहीं दिखती है। मोदी सरकार का एक भी वरिष्ठ मंत्री आज तक सिक्किम नहीं गया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
