श्रीनगर, सितम्बर में मणिपुर कैडर में भेजे गए श्रीनगर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राकेश बलवाल को गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित ‘एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार अपने खोजी कौशल और क्षमता के लिए नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में आतंकवाद विरोधी सम्मेलन में दिया गया।
मणिपुर कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल ने अब तक विभिन्न पदों पर काम किया है। बलवाल आतंकी संबंधित मामलों को संभालने में एकस्पर्ट माने जाते हैं। राकेश ने ऐसे समय में श्रीनगर के एसएसपी का पद संभाला था, जब शहर में अल्पसंख्यकों की हत्या और पुलिसकर्मियों पर हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियां तेज थीं। राकेश बलवाल ने पुलवामा आतंकी हमले की जांच की थी, जिसके लिए केंद्र सरकार ने उन्हें मेडल से सम्मानित किया था।
मणिपुर की मौजूदा स्थिति के बीच उन्हें पिछले माह सितम्बर में उनके गृह कैडर मणिपुर वापस भेज दिया गया है। केंद्र सरकार ने ये फैसला तब लिया, जब मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वैसे तो बलवाल जम्मू कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने मणिपुर पुलिस में विभिन्न पदों पर काम किया है। वह आखिरी बार 2017 में चुराचांदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे थे। उन्होंने थोबल और इंफाल जैसे इलाकों में भी काम किया है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
