-
अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पंप स्टोरेज के विकास की योजना
नई दिल्ली, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बुधवार को नई दिल्ली के ताज होटल में उत्तराखंड सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के बीच 15 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के मंदिरों के पुनरोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की।
समझौते के तहत जेएस डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में 2 स्वपहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा। अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट-1 में यह योजना निचला बांध एवं जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट-2 में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करती है। समझौते के दौरान सचिव डॉ. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, एमडी सिडकुल रोहित मीणा तथा जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार मौजूद रहे।|
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
