कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने एक बार फिर राज्य के छह विश्वविद्यालय में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की है। राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राज्यपाल ने प्रोफेसर अचिंत्य साहा को मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति बनाया है। इसी तरह प्रोफेसर बीबी परिदा को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी का अंतरिम कुलपति, प्रोफेसर निखिल चंद्र रे को कूचबिहार पंचानन विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति, प्रोफेसर रथिन को अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति, प्रो. दिलीप मैती को विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति और सी.एम. रवीन्द्रन (आईपीएस सेवानिवृत्त) को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की वजह से राज्यपाल का राज्य सरकार के साथ टकराव चल रहा है। शिक्षा विभाग लगातार इस बात का आरोप लगाता रहा है कि बिना विभाग से परामर्श किए राज्यपाल कुलपतियों की नियुक्ति करते रहे हैं।
साभार -हिस
Check Also
एनएचआरसी ने बिजली का झटका लगने से दो श्रमिकों की मौत को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली का झटका लगने से दो …