मुंबई,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले के विरुद्ध मुलुंड ने नवघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
किरीट सोमैया ने बताया कि उनके ऑफिस में एक ई-मेल पर रंगदारी मांगी गई थी। मेल में कहा गया था कि मुझे 50 लाख रुपये दो नहीं, तो कथित अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा।’ इसके बाद किरीट सोमैया ने नवघर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। इस घटना की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।
दरअसल, कुछ दिन पहले किरीट सोमैया का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला विपक्ष ने विधानसभा और विधान परिषद में उठाया था। इसके बाद गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच का आदेश दिया था। इसी दौरान किरीट सोमैया से फिर अश्लील वीडियो के नाम रंगदारी मांगी गई है। इसे लेकर राजनीतिक हलके में अलग-अलग चर्चा होने लगी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
