नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक लेख की सराहना करते हुए कहा कि ”आयुष्मान भव” अभियान व्यापक कवरेज, पीएम-जेएवाई के बारे में जागरूकता विकसित करने, स्वास्थ्य खाता आईडी बनाने और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं गांवों के साथ-साथ शहरी वार्डों में भी प्रदान करने पर केंद्रित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कैसे ”आयुष्मान भव” अभियान व्यापक कवरेज, पीएम-जेएवाई के बारे में जागरूकता विकसित करने, स्वास्थ्य खाता आईडी बनाने और गांवों के साथ-साथ शहरी वार्डों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है।”
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
