रायपुर/अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना इलाके बेलसर गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरबा दंपति एवं उनका दो वर्ष का अबोध पुत्र शामिल है।
बलराम पुलिस के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में पहाड़ी कोरबा दंपति परिवार टमाटर खेत में काम कर रहे थे। उसी वक्त बारिश शुरू हो गई और वे लोग उससे बचने के लिए पास की झोपड़ी में चले गए, तभी बिजली गिरी। जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की मौत हो गई। वहीं एक दूसरी घटना में खेत में काम कर रहे 5 ग्रामीणों पर भी बिजली गिरी और वे सभी गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों घटनाओं के बाद सभी को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 4 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। घायल ग्रामीणों का उपचार शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
tweet Follow @@IndoAsianTimeshttps://indoasiantimes.com/index.php/news-23627/