नई दिल्ली, कांग्रेस ने मांग की है कि आर्थिक अपराधियों पर मोदी सरकार कार्रवाई करे। ऐसे आर्थिक अपराधी जो विदेश भाग गए हैं, उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि जी-20 की सार्थकता तभी है जब आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार ने ख़ुद स्वीकार किया है कि वह हाल के वर्षों में 72 प्रमुख आर्थिक अपराधियों में से केवल दो को ही वापस ला पाई है।
रमेश ने कहा कि जी-20 का उद्देश्य सकारात्मक पहल के लिए विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच पर आना है। इसका उद्देश्य वैश्विक समस्याओं से सहयोगात्मक ढंग से निपटना है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2014 के ब्रिस्बेन जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों को ख़त्म करने, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल लोगों को ट्रैक करने और बिना शर्त प्रत्यर्पण करने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया था। उन्होंने भ्रष्टाचारियों और उनके कार्यों को छिपाने में सहायक अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं जटिलताओं के जाल को तोड़ने की भी अपील की थी। रमेश ने कहा कि इस मुद्दे पर क्या प्रगति हुई है, इस बात को देश जानना चाहता है।
साभार -हिस
Check Also
देश की आर्थिक स्थिति उथल-पुथल के दौर में, सरकार के पास कोई ठोस समाधान नहींः कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि देश की आर्थिक स्थिति उथल-पुथल के दौर में …