मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर के विरुद्ध शनिवार को कोरोनाकाल में बॉडी बैग की खरीद में घोटाले के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में किशोरी पेडनेकर के साथ पूर्व अतिरिक्त नगर निगम के आयुक्त, मुंबई पूर्व उपनगर आयुक्त, निजी ठेकेदार वेदांत इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड तथा अज्ञात अन्य सरकारी कर्मचारियों को नामजद किया गया है। इन सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 49.63 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।
कोरोनाकाल में मुंबई में कोविड मरीजों के शवों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बॉडीबैग की खरीद में अनियमितता पाई गई थी। आरोप है कि उस समय तत्कालीन महापौर के निर्देश पर 1,500 रुपये कीमत के बॉडीबैग 6,800 रुपये में खरीदे गए थे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने ईडी और मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस से इस मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद ईडी की टीम ने मामले की प्राथमिक छानबीन की और इसके बाद सबूत मिलने पर पेडनेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।
साभार -हिस