नई दिल्ली। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल साउद और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ शनिवार को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल साउद का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
बागची ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। भारत की ओर से उनका भी स्वागत किया गया। ओलाफ का दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद, 9-11 सितंबर तक भारत के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और 11 सितंबर को राजकीय यात्रा के लिए भारत में अपना प्रवास जारी रखेंगे।
tweethttps://indoasiantimes.com/index.php/news-23524/
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
