श्रीगंगानगर,नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति परमानंद झा ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार में दोनों देशों के संबंध मजबूत हुए हैं क्योंकि मोदी ने नेपाल से किसी भी वस्तु पर रोक नहीं लगाई है। झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कहा कि वे नेपाल और नेपालियों के अच्छे मित्र हैं। भारत नेपाल का एक अच्छा पड़ोसी है और कई जरूरतों के लिए नेपाल भारत पर निर्भर है। झा ने यह बात सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।
भारत दौरे के बारे में झा ने कहा कि जब मन करता है भारत आ जाते हैं। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के पदाधिकारियों से मेरे अच्छे संबंध हैं और इस मंच से मैं भी जुड़ा हुआ हूं। मोदी युग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति रहते उन्होंने कई बार भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मोदी का रवैया हमेशा नेपाल के प्रति सकारात्मक रहा है। वह इसे अच्छा मानते हैं। चीन के कारण भारत-नेपाल के रिश्ते प्रभावित हुए हैं, के सवाल पर झा ने कहा कि भारत-नेपाल के अपने संबंध हैं और नेपाल-चीन के अपने संबंध हैं।
भाजपा नेता रजत स्वामी ने बताया कि परमानंद झा आज पेट्रोल पंप व्यवसायी सुभाष स्वामी के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने श्रीगंगानगर आए हैं। शाम पांच बजे केंद्रीय बस स्टैंड के पास स्वामी समाज सभा में उनका अभिनंदन समारोह होगा।
साभार -हिस