Home / National / सागर में एक करोड़ की लागत से लगाई जाएगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सागर में एक करोड़ की लागत से लगाई जाएगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा

सागर। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के गौरव हैं। वे चाहते तो अकबर से राजीनामा कर अपनी रियासत और राजभोग सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, जबकि क्षत्रिय राजा मान सिंह ने अपना स्वाभिमान बेचकर मुगलों से समझौता किया और अपमानजनक जीवन जिया। मंत्री सिंह ने बताया कि सागर में एक करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका टेंडर हो चुका है और राशि भी आ चुकी है। जल्द ही प्रतिमा का लोकार्पण समाजजनों की उपस्थित में होगा।

मंत्री सिंह रविवार को समाजों का सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विभिन्न समाजों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को होटल रॉयल पैसेल किला कोठी में क्षत्रिय, कायस्थ, कपूर, ओसवाल और जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह और करनाल (हरियाणा) के सांसद संजय भाटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के बुजुर्गों का स्वागत-सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह समाज देश, धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान पर मर मिटने वाला समाज है। यह देश की रक्षा करने वाला समाज है। ऐसे समाज को मेरा नमन। आज मैं जहां भी हूं, आप सभी के आशीर्वाद से हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश रखा जाएगा और रानी पदमावती का भव्य स्मारक भोपाल के मनुआभान टेकरी पर बनाया जाएगा। अगर कोई सरकार संस्कृति के पुनर्निर्माण का काम रही है तो वह मध्यप्रदेश सरकार है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार धर्म, समाज और संस्कृति को स्थापित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए गोलियां चल रही है, जबकि देश के प्रधानमंत्री 40 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश न होने से फसलें खराब हो रही है, लेकिन किसान चिंता न करें। सरकार की ओर से गोविंद सिंह राजपूत और मैं यहां मौजूद हैं, आपको पर्याप्त राहत दी जाएगी। सरकार ने 31 अगस्त तक के बिजली बिलों को माफ कर दिया है।

सम्मान समारोह में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र सम्मान, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह वो समाज है, जो कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करती। यह वही समाज है, जिसने एक बार कोई संकल्प ले लिया तो उसे पूरा किया ही है। ऐसे समाज को मेरा कोटि-कोटि नमन है।

उन्होंने कहा कि 500 साल से भगवान श्रीराम अयोध्या के टेंट में विराजमान थे। मंदिर नहीं बना, लेकिन यह काम प्रधानमंत्री मोदी पूरे हौसले और साहस के साथ कर रहे हैं। नए साल में यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने समाजजनों से कहा कि आराध्य श्रीराम के दर्शन करने के लिए आप चिंता न करें। मुझे दो ट्रेनें लगानी पड़ी तो लगाएंगे, लेकिन आप सभी को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने जरूर ले जाऊंगा। आपको लाने ले जाने की जिम्मेदारी मेरी है। यहां ऐसा भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिससे दुनिया भर के लोग देखने के लिए आएंगे।

मंत्री राजपूत ने कहा कि आज सुरखी क्षेत्र में 15 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। कोरोना काल के दौरान मैंने और पूरे परिवार ने सुरखी क्षेत्र के हर एक जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान कोरोना जैसी महाबिमारी से ग्रस्त तक हो गए, लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से उस बीमारी को हरा दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र में सड़कें, स्कूल, पानी, बिजली कुछ नहीं था, लेकिन आज सब कुछ है। शुद्ध पेयजल घर-घर तक टोटी से पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब माताओं-बहनों को भटकना नहीं पड़ेगा।

कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह और करनाल (हरियाणा) के सांसद संजय भाटिया ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विकास करने वाली है, जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। समारोह में क्षत्रिय समाज अध्यक्ष हरीराम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एडवोकेट कृष्णवीर सिंह ठाकुर, बलराम सिंह पिपरिया, हेमंत सिंह जाहर सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजजन और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

रक्षा सहयोग और रणनीतिक संबंध मजबूत करने भूटान पहुंचे थल सेनाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत

 राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन पर पुष्पांजलि अर्पित की, चिपड्रेल जुलूस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *