नई दिल्ली,ईएसआईसी की 191वीं बैठक गुरुवार को यहां मुख्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने देशभर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवा की शुरुआत की।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के अमृतकाल में कर्मयोगियों के समग्र कल्याण की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप उठाया कदम है। इससे बीमित कर्मचारी और उन पर आश्रित परिजन कैंसर का बेहतर इलाज पा सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने ईएसआईसी के डैशबोर्ड के साथ एक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। डैशबोर्ड ईएसआईसी अस्पतालों में संसाधनों और बिस्तरों और चल रही निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करेगा।
साभार -हिस