मुंबई, मुंबई महानगर में इंडिया आघाड़ी की बैठक शुरू होने से पहले ही महानगर में शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब के फोटो सहित बैनर लगाए हैं। इन बैनरों पर लिखा है कि मैं किसी भी कीमत पर शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। इस बैनर को लेकर नगर में चर्चा हो रही है।
नगर में यह बैनर किसने लगाए हैं, यह ज्ञात नहीं हो सका। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह की शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने इन बैनरों की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लालच में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को भूल गए हैं। केसर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला की आलोचना की थी। आज उसी फारुख अब्दुल्ला के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक हो रही है। इसी तरह वीर सावरकर के बारे में अपमानजनक बोलने पर बालासाहेब ठाकरे ने कांग्रेस नेता को खरीखोटी सुनाया था। उसी कांग्रेस के नेताओं की मेजबानी उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।
शिंदे समूह के प्रवक्ता नरेश केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे इतने लाचार हो गए हैं कि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को तिलांजलि दे दी है। नरेश ने बताया कि बालासाहेब ठाकरे ने हिंदूत्व का नारा दिया था, जबकि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को ही तिलांजलि दे दी है।
साभार -हिस