लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के १६ नंबर वार्ड में अधिवक्ता प्रियजित चक्रवर्ती व उसकी पत्नी राखी चक्रवर्ती बोस दोनों ही पेशे से अधिवक्ता हैं. उनकी तीन संतान हैं. छोटी बेटी पर्दिप्ता चक्रवर्ती का जन्मदिन इस समय होने का कारण उन्होंने इस संकट की घड़ी में असहायों की मदद करने की सोची. अपने वार्ड के गरीब दरिद्र करीबन दो सौ से भी ज्यादा लोगों को कूपन दिया गया. फिर कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपने घर से ही सभी लोगों को चावल, आलू, साबुन व अन्य सामान भी दिये गये. इस अवसर पर गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन अमलेंदु सरकार, विधायक गौतम दास व सह-सभापति नगरपालिका राकेश पंडित उपस्थित थे.
उनके हाथो से अधिवक्ता दम्पति ने लोगों को राशना दिया. अपनी बेटी पर्दिप्ता के हाथों से भी राशन दिलवाया. वार्ड के असहाय लोगों ने बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा इस मदद के लिए आभार जताया. चेयरमैं अमलेंदु सरकार व विधायक गौतम दास ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है. ऐसे समय में इन लोगों को इस मदद की जरूरत थी. लोगों को आगे आना चाहिए. अधिवक्ता राखी चक्रवर्ती बोस ने कहा कि इनके हाथों में राशन देकर हमें खुशी मिली तथा बेटी को दुआएं मिलीं.