नई दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के आदर्श नगर में हुई घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। सोमवार को आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का उसके पति द्वारा हाथ काटने के कथित कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।
आयोग ने इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई, आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार और 5 दिन के भीतर आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि आदर्श नगर के एक होटल में आपसी झगड़े के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक हेड कांस्टेबल का उसके पति ने कथित तौर पर हाथ काट दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह दंपति उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। उन्होंने शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे होटल में चेक इन किया था। महिला सीआरपीएफ की विभागीय परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थी।
साभार -हिस