नई दिल्ली, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को गांधीनगर में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव शामिल हैं। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन अंतर राज्यपरिषद सचिवालय द्वारा गुजरात सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
गृह मंत्रालय के अनुसार पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ राज्य क्षेत्र के प्रशासक के साथ-साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे। बैठक में राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्र के मुख्य सचिव, सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केंद्रीय गृह सचिव, सचिव अंतर राज्यपरिषद और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यों को सशक्त बनाने और नीतिगत ढांचे में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संघवाद दृष्टिकोण पर ज़ोर दिया है।
गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में गत वर्ष सभी 5 क्षेत्रीय परिषदों की बैठकें आयोजित की गईं थी। इस वर्ष क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों से पूर्व इनकी संबंधित स्थायी समितियों की समस्त बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। क्षेत्रीय परिषदें बुनियादी ढांचे, खनन, जलापूर्ति, पर्यावरण और वन तथा राज्य-पुनर्गठन से संबंधित व्यापक मुद्दों के साथ-साथ, दूर संचार और इंटरनेट के व्यापक विस्तार तथा क्षेत्रीय स्तर के सामान्य हित आदि पर भी चर्चा करती हैं।
साभार -हिस