जम्मू, पुंछ स्थित बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का छठा और अब तक का सबसे छोटा जत्था बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया।
बुधवार सुबह बम-बम भोले के नारे लगाते हुए भगवती नगर आधार शिविर से कुल 395 श्रद्धालु 08 वाहनों में सवार होकर पुंछ के लिए रवाना हुए। उनमें 270 पुरुष, 122 महिलाएं और 03 बच्चे हैं। बाबा बुड्ढा अमरनाथ का यह मंदिर जम्मू संभाग के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। बाबा बुड्ढा अमरनाथ की यह यात्रा छड़ी मुबारक (पवित्र गदा) के आगमन के साथ ही समाप्त होती है। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में जम्मू कश्मीर के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा बुड्ढा अमरनाथ रूपी भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
दूसरी ओर, अमरनाथ यात्रा को अस्थाई तौर पर स्थगित करने के बाद पिछले कुछ दिनों से जम्मू के भगवती नगर आधार से किसी भी जत्थे को कश्मीर घाटी के लिए रवाना नहीं किया गया है। प्रशासन ने यह फैसला श्रद्धालुओं की लगातार घटती संख्या तथा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखरखाव कार्य को देखते हुए लिया है। अभी तक 4.4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में बर्फ से बने हिमलिंग रूपी भगवान शिव के दर्शन किए हैं। यह यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी।
साभार -हिस