-
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
ग्वालियर, 21 अगस्त (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप और जगहों को देखा। इसके बाद वे नैरोगेज ट्रेन स्टेशन पर गए और उन्होंने नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि रेल मंत्री रविवार को हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए ग्वालियर आए थे। सोमवार को वे यहां रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। दरअसल, ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करोड़ों का प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इसी सिलसिले में उन्होंने यहां स्टेशन परिसर की बारीकी से पड़ताल की। अधिकारियों ने उन्हें प्रोजेक्ट का ले-आउट प्लान भी दिखाया। वैष्णव ने पुनर्विकसित होने जा रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन का मॉडल, ले-आउट प्लान के अलावा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने में और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि चूंकि इस पुनर्विकास कार्य के दौरान रेल परिचालन निर्बाध रहेगा और यात्रियों का मूवमेंट भी निरंतर बना रहेगा, लिहाजा उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत संरक्षा मानदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य को अपने घर के कार्य की तरह करने की बात कही। अश्विनी वैष्णव ने इस पुनर्विकास परियोजना का काम लेने वाली संस्था के अधिकारी और कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर रेल अधिकारियों को सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नैरोगेज ट्रेन की जानकारी ली और उसके कोच को संरिक्षत रखने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री बीएसएनएल के दफ्तर भी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।