Home / National / भाजपा की 80 सीटों पर जीत कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : अमित शाह

भाजपा की 80 सीटों पर जीत कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : अमित शाह

अलीगढ़, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाइये, मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए। बाबू कल्याण सिंह को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह वैचारिक कर्मठता, प्रशासनिक कुशलता, पिछड़ों और गरीबों के प्रति असीम संवेदना के प्रतीक थे। जब कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने तीन चीजों पर ध्यान दिया था। राम जन्मभूमि को गति देना। गरीब कल्याण के भाजपा के विचार को जमीन पर उतारना और सामाजिक सदभाव बिगाड़े बगैर करोड़ों करोड़ पिछड़े लोगों का कल्याण किया था। इन तीनों कामों को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे ले जा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में करोड़ों गरीबों के घर में गैस का चूल्हा, बिजली, शौचालय, पीने का पानी, स्वास्थ्य की सुविधाएं और सारे गरीबों को पांच किलो अनाज और ढ़ेर सारी सुविधाएं देकर गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा करने का काम किया।
शाह ने कहा कि कल्याण सिंह ने कभी जातिवाद की बात नहीं की लेकिन हमेशा पिछड़ी जातियों को संबल देने का काम किया। मोदी के कार्यकाल में भी पिछडी जातियों को सबसे ज्यादा सुविधाएं मिलीं। इसके अलावा मोदी के कार्यकाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला, नीट की परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण दिया, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में पिछड़े समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। केन्द्र सरकार ने नौ साल के अंदर ढेर सारे काम किए। पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का काम किया।

राम जन्मभूमि के मसले को अटका रही थी कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से राम जन्मभूमि के मसले को अटका रही थी, लटका रही थी और भटका रही थी। नरेन्द्र मोदी ने कोर्ट का निर्णय लाकर खून का कतरा बहाये बिना राम मंदिर के भूमिपूजन का कार्य किया।

गृहमंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में कल्याण सिंह के अद्वितीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जब नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था, उस दिन मैंने बाबू जी को फोन किया था तो उन्होंने कहा था कि मेरा जीवन धन्य हो गया। मेरे जीवन का लक्ष्य आज समाप्त हो गया।

कल्याण सिंह की छत्रछाया में भाजपा जन-जन तक पहुँची

शाह ने कहा कि हर वर्ग के बीच बाबू जी का जनाधार था। कल्याण सिंह ने पहली बार उत्तर प्रदेश में भयमुक्त व भ्रष्टाचार विहीन शासन की शुरुआत की। बाबूजी ऐसे विराट वटवृक्ष थे जिनकी छत्रछाया में उत्तर प्रदेश के अंदर संगठन पनपा और भाजपा जन-जन तक पहुँची।
उन्होंने बताया कि मुझे उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया तो मुझे उत्तर प्रदेश की जरा सी भी जानकारी नहीं थी। बाबू जी ने मुझे बैठाकर उत्तर प्रदेश की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने हमेशा मार्गदर्शन करने का काम किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर भाजपा की विजय हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सांसद राजवीर सिंह समेत कई केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

राजनाथ सिंह ने वियनतियाने में अपने जापानी और फिलीपींस समकक्षों से मुलाकात की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर के वियनतियाने की अपनी तीन दिवसीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *